सीरत ए मुस्तफ़ा प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का प्रोग्राम रहा यशस्वी… तेलहारा २ अक्तूबर २०२४

अकोला महाराष्ट्र

मोहम्मद जुनैद

 

अहलेसुन्नत व जमाअत तेलहारा तालुक़ा की और से तालुक़ा लेवल का प्रोफेट मुहम्मद साहब की जीवन कथा को लेकर २९ सप्टम्बर को quize competition रखा गया था जिसमें १८० स्टूडेंट ने भाग लिया था जो पंचगवहान हिवर्खेड़ तेलहरा के थे :
आज २ अक्तूबर २०२४ को तेलहरा शहर के तकिया मस्जिद के परिसर में प्राइज़ डिस्ट्रीब्यूशन का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें टॉप 5 स्टूडेंट्स को नक़द राशि ट्रॉफी सर्टिफिकेट दिए गए साथ ही 175 स्टूडेंट्स को भी हौसला अफजाई के लिए सर्रीफ़िकेट्स दिये गये: इस प्रोग्राम के हेड हफ़ीज़ अरकान साहब थे प्रमुख अतिथि डॉ मुजीब आज़म ख़ान सलमान सर गुलजमा सर आतिफ़ सर तनवीर शाह डॉ शहज़ाद खाना इरशाद शाह वाजिद रजा अब्बू क़ुरैशी अमीन सरकार ज़ाहिद शाह अहेमद शेख़ जम्मू शाह बाबू शाह व सैंकड़ों स्टूडेंट्स व अतिथि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button