पटना में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने छठ घाटों का जायजा लिया
In Patna, Assembly Speaker Nand Kishore Yadav inspected the Chhath Ghats
पटना: बिहार की राजधानी पटना के गंगा किनारे छठ घाट पर व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार तत्पर है। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नबीन मंगलवार को छठ घाटों का निरीक्षण करने गंगा तट पहुंचे।
विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री कंगन घाट, खाजेकलां घाट और भद्र घाट पहुंचे और तैयारियों को देखा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से तैयारी की जा रही है, उससे साफ है कि इस साल छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस बार नगर विकास विभाग मुस्तैद है और हर चुनौती का सामना करने को तैयार है।
मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि बिहारियों के लिए छठ पर्व स्वाभिमान है। इस साल हमने छठ पूजा के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्देश दिए हैं। इसमें सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टॉवर समेत अन्य आवश्यक सुविधा शामिल हैं। पटना के 109 प्रमुख घाटों पर संबंधित पदाधिकारियों को स्थिति अनुसार जल्द आवश्यक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जलस्तर में कमी होने के कारण इस बार लंबे घाट बने हैं, जहां डेडिकेटेड टीम युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। घाटों पर पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था है, जिससे छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी। दीपावली के बाद बैरिकेडिंग मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही खतरनाक घाटों को लाल रंग के कपड़े से घेरने का भी निर्देश दिया गया है।