एलएसी पर देपसांग और डेमचॉक में मिलेंगे भारत-चीन के मिलिट्री कमांडर

India-China military commanders will meet at Depsang and Demchok on LAC

नई दिल्ली: वास्तविक नियंत्रण रेखा के देपसांग और डेमचॉक में भारत और चीन के सैन्य कमांडर आपस में मुलाकात करेंगे। इसके बाद शुक्रवार से दोनों जगहों पर पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। इस संबंध में आज बैठक भी होगी, जिसमें आगे की पूरी रूपरेखा तैयार कर उसे जमीन पर उतारे जाने की कवायद शुरू की जाएगी।

 

बता दें कि देपसांग में मंगलवार को डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई थी। लेकिन, मौसम खराब होने की वजह से डेमचॉक में एरियल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।

वहीं, डेमचॉक में एरियल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आज पूरी हो जाएगी।

भारत और चीन के बीच बनी सहमति के मुताबिक, देपसांग और डेमचॉक में डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आगामी 29 अक्टूबर तक पूरा करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। इसके लिए मंगलवार शाम तक टेंट और अस्थायी संरचना हटा लिए गए थे। डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया साथ-साथ चल रही है।

31 अक्टूबर यानी की गुरुवार से पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। लेकिन, ध्यान रहे कि इस दौरान सैनिकों की संयुक्त पेट्रोलिंग नहीं होगी। थोड़े समय के अंतराल के बाद दोनों देशों के सैनिक पेट्रोलिंग पर जा सकते हैं, जिससे दोनों देशों की सैनिकों की गतिविधि सीमा पर बनी रहे।

अब दोनों ही देशों के सैनिक उन सभी जगहों पर पेट्रोलिंग कर सकते हैं, जहां वो 2020 के सीमा विवाद से पहले पेट्रोलिंग किया करते थे। इस तरह से देपसांग और डेमचॉक में 2020 से पहले वाली स्थिति पैदा हो जाएगी।

बताया जा रहा है कि आज सैन्य कमांडर के बीच होने वाली वार्ता में दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी।

वहीं, अमेरिका ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच विवाद कम होने का स्वागत किया है। अमेरिका ने इस संबंध में दिए अपने बयान में कहा कि वो भारत और अमेरिका के बीच चल रहे विवाद पर नजदीकी से नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button