Road accident:जबलपुर में भीषण सड़क हादसा,तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को रौदा, दो की मौके पर मौत,एक गंभीर
Road accident: Horrific road accident in Jabalpur, high speed unidentified vehicle ran over three people, two died on the spot, one critical
जबलपुर में दीपावली की रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।जिसमें तीन बाइक सवारों को एक अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि दो की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती कराया है मामला पनागर इलाके का है जहां पर काला डूमर बडौदा के पास तीन बाइक सवार जो की मझौली के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले थे उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दो की मौत हो गई अमित शर्मा और प्रियंक शर्मा मृतकों के नाम बताए जा रहे हैं वहीं शिवम शर्मा गंभीर रूप से घायल है जैसे मेडिकल में भर्ती कराया है बताया जाता है कि शिवम शर्मा की मां मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती हैं जिन्हें देखकर वह तीनों घर वापस आ रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट