चोरों ने तीन चोरी की घटना को दिया अंजाम

Thieves committed three thefts

 

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी शहर में चोरों नें तीन अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने दो पॉवर लूम कारखानों से कच्चा कपड़ा और इलेक्ट्रिक मोटर चोरी करके फरार हो गये । वहीं एक एक्टिवा स्कूटी की डिगी से लाखों रुपये नकद लेकर फरार हो गये। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत न्यू कणेरी कचरू पाटिल कंपाउंड से हार्दिक मगनलाल शहा के पॉवर लूम कारखाने में चोरी की धटना को अंजाम दिया। रात के समय अज्ञात चोरों ने कारखाने में सेंध लगाकर लगभग ४० हजार रुपये मूल्य के ८ कपड़े के थान चोरी कर लिए। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पावर लूम मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पर निजामपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खान कंपाउंड, खाडीपार इलाके से मितेश किशोर बिहानी के पॉवर लूम कारखाने में घुसकर आधा एचपी क्षमता की १७ इलेक्ट्रिक मोटरें चोरी की गई। जिनकी कुल कीमत लगभग ६८ हजार बताई जा रही है। चोरों ने तीसरी घटना शांतिनगर पुलिस स्टेशन के भादवड़ गांव तिरुपति हाइट्स बिल्डिंग में सामने अंजाम दिया है। यहाँ के निवासी विनायक नाऊ पाटिल ने अपनी एक्टिवा स्कूटी की डिगी में ६ लाख १०० रुपये नकद एक बैग में रखे थे। कुछ समय बाद जब उन्होंने डिगी खोलकर देखी तो वह टूटी हुई मिली और रुपया गायब था। भिवंडी पुलिस ने इन तीनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। और चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। चोरी की इन वारदातों के बाद भिवंडी में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारियों ने कहा है कि बार-बार होने वाली चोरी की घटनाओं से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button