विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath will be the chief guest in the session of Vidyarthi Parishad

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में ‘प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह राष्ट्रीय अधिवेशन गोरखपुर में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित हो रहा है।प्राध्यापक यशवंतराव केलकर पुरस्कार इस साल ‘ट्रेनिंग एंड एजुकेशनल सेंटर फॉर हियरिंग इंपेयर्ड’ के सह-संस्थापक दीपेश नायर को दिया जाना है। यह पुरस्कार वर्ष 1991 से प्राध्यापक यशवंतराव केलकर की स्मृति में दिया जाता है, जिन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन का शिल्पकार कहा जाता है और अभाविप विस्तार में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है।यह पुरस्कार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विद्यार्थी निधि न्यास की एक संयुक्त पहल है, जो छात्रों की उन्नति एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुरस्कार का उद्देश्य युवा सामाजिक उद्यमियों के काम को उजागर करना, उन्हें प्रोत्साहित करना और ऐसे सामाजिक उद्यमियों के प्रति युवाओं का आभार व्यक्त करना तथा युवा भारतीयों को सेवा कार्य के लिए प्रेरित करना है।शिक्षा, समाज, पर्यावरण, विज्ञान जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को ‘प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार’ दिया जाता है। इस पुरस्कार में 1 लाख रुपए की राशि, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह समाविष्ट हैं। इस वर्ष इस पुरस्कार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 24 नवंबर को दिया जाएगा। दीपेश नायर को इस वर्ष दिए जाने वाले यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार-2024 के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बधिर और कम सुनने वाले छात्रों के लिए ‘ट्रेनिंग एंड एजुकेशनल सेंटर फॉर हियरिंग इंपेयर्ड’ की स्थापना की है। इस संस्था का उद्देश्य इन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कैरियर के अवसर प्रदान करना है।दीपेश नायर के पास 12 वर्षों का कॉर्पोरेट अनुभव रहा है और वर्ष 2016 में इस केंद्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमन शर्मा उनके साथ सह-संस्थापक हैं और दोनों ने समान शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है। इनका कार्यक्षेत्र ठाणे, पुणे, दिल्ली समेत कई अन्य शहरों में फैला हुआ है। यह संस्थान उच्च शिक्षा के अवसरों की कमी को पूरा करता है और 90 प्रतिशत प्लेसमेंट के साथ बेहतरीन परिणाम प्रदान कर रहा है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल का कहना है कि विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन को भव्य बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। अधिवेशन में भारत के सभी राज्य से प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और अधिवेशन स्थल पर लघु भारत का दर्शन होगा। अधिवेशन में उदात्त भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राध्यापक यशवंत राव केलकर पुरस्कार में शामिल होकर चयनित दीपेश नायक को पुरस्कृत करेंगे तथा भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि कार्यकर्ता प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

Related Articles

Back to top button