संभल पुलिस अपनी लापरवाही छिपाकर मुझ पर मढ़ना चाहती है आरोप: जियाउर्रहमान बार्क
New Delhi: The police are in action mode after violence broke out during the inspection of the Shahi Jama Masjid in Sambhal on Sunday. Police have registered an FIR against SP MP Ziaur Rehman Bark and MLA Nawab Iqbal Mahmood's son Suhail Iqbal. In this case, the reaction of Samajwadi Party MP Ziaur Rahman Bark has come out. SP MP Ziaur Rahman Bark has questioned the action of the police while talking to the media outside Parliament House on Monday. He said that the police want to hide their negligence, that's why the FIR has been registered. Ziaur Rahman Bark said, "The FIR registered by the police simply means that the police wants to hide their negligence and blame it on me. वह गुज्ञान के है है, वह लोग के फ़हमी है है, मुज्ञे की फिक्र है। He further said, "Today we met the Speaker of the Lok Sabha under the leadership of our party president Akhilesh Yadav. I also request the Supreme Court to take cognizance of this matter and take strict action. The manner in which innocents have been killed in a pre-planned manner and this incident has been carried out is extremely regrettable. My demand is that there should be a judicial inquiry into this matter and those who are guilty should be charged with murder." Akari ki aur vah puri tarah apne maksa mein kayam bhi raha. I and the responsible people handled the difficult situation and the matter was not allowed to progress, but the police administration wanted everything to be destroyed. I have a video in which police officers are seen saying that we will destroy not 500 but 5,000 houses.” The SP MP also raised questions about the survey of Shahi Jama Masjid. Kesi ke ghar ka surve hona hai aur wah yah baat janata hi nahi hai ki to koi bhi kaise karegae? Rather, those people who did the planning are the ones who were going to come for the survey. Under this, the police officers have used government as well as private ones, so that no evidence can be found. I regret this incident, it is an incident that shocks humanity. Through this violence an attempt has been made to break unity and the Constitution has been flouted."
नई दिल्ली:। संभल में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस एक्शन मोड में कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की प्रतिक्रिया सामने आई है।सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सोमवार को संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी लापरवाही छिपाना चाहती है, इसलिए एफआईआर दर्ज की गई है।जियाउर्रहमान बर्क ने कहा, “पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसका सीधा सा मतलब यही है कि पुलिस अपनी लापरवाही छिपाना चाहती है और उसके आरोप मुझ पर मढ़ना चाहती है, ताकि मैं अपने क्षेत्र के लोगों की जायज आवाज को ना उठा सकूं। वह लोग गलतफहमी के शिकार हैं, मुझे खुद से ज्यादा अपने क्षेत्र के उन लोगों की फिक्र है, जिनकी हत्या हुई है या फिर उन लोगों की, जिन पर झूठा केस दर्ज किया गया है।”,उन्होंने आगे कहा, “आज हमने अपनी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की है।मैं सुप्रीम कोर्ट से भी गुजारिश करता हूं कि वह इस मामले का संज्ञान लेकर सख्त कदम उठाए। जिस तरह से पूर्व नियोजित तरीके से मासूमों की हत्या की है और इस घटना को अंजाम दिया गया है, वह बेहद अफसोस की बात है। मेरी मांग है कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और जो दोषी हैं, उन पर हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई हो।”,जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “शासन के इशारे पर ही पुलिस ने कार्रवाई की और वह पूरी तरह अपने मकसद में कामयाब भी रहा। मैंने और संभल के जिम्मेदार लोगों ने मुश्किल हालात को संभाला और बात को आगे बढ़ने नहीं दिया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन चाहता था कि सब कुछ तबाह कर दिया जाए। मेरे पास एक वीडियो है, जिसमें पुलिस अधिकारी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 500 नहीं बल्कि 5,000 घर भी हमें बर्बाद करने पड़े तो करेंगे।”,सपा सांसद ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर किसी के घर का सर्वे होना है और वह यह बात जानता ही नहीं है कि तो कोई भी प्लानिंग कैसे करेगा? बल्कि प्लानिंग करने वाले तो वो लोग हैं, जो सर्वे करने के लिए आने वाले थे। इसी के तहत सरकारी असलहों के साथ-साथ प्राइवेट असलहों का भी पुलिस अधिकारियों ने इस्तेमाल किया है, ताकि कोई सबूत ना मिल सके। मुझे इस घटना का अफसोस है, यह मानवता को झकझोर देने वाली घटना है। इस हिंसा के जरिए एकता को तोड़ने की कोशिश की गई है और संविधान की धज्जियां उड़ाई गई है।”