देश में शिक्षा में क्रांति लाने के लिए बनाया गया ‘टीचर ऐप’

'Teacher App' designed to revolutionize education in the country

नई दिल्ली,: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में ‘टीचर ऐप’ जारी किया। यह ऐप 21वीं सदी की कक्षाओं में शिक्षकों को कौशल से लैस करेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह ऐप देश में शिक्षा क्रांति लाने के लिए डिजाइन किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसे भारती इंटरप्राइजेज के भारती एयरटेल फाउंडेशन ने विकसित किया है।

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक जमीनी अनुभव और शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों की गहरी समझ के आधार पर ‘द टीचर ऐप’ की संकल्पना की गई है। यह मंच उन्हें नवीन डिजिटल संसाधनों के माध्यम से भविष्य के लिए अनुरूप कौशल से लैस करेगा। शिक्षकों से सीधे इनपुट के साथ विकसित यह यूजरों के अनुकूल, निःशुल्क ऐप वेब, आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। यह प्लेटफॉर्म 260 घंटे से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट प्रदान करता है। इनमें पाठ्यक्रम, लर्निंग बाइट्स, शॉर्ट वीडियो, पॉडकास्ट, वेबिनार, प्रतियोगिताओं और क्विज जैसे इंटरैक्टिव प्रारूप शामिल हैं।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह ऐप निरंतर क्षमता निर्माण, नवीन पाठ्यक्रम सामग्री, प्रौद्योगिकी और समुदाय-निर्माण सुविधाओं का लाभ उठाकर शिक्षकों को महत्वपूर्ण रूप से सशक्त बनाएगा।

शिक्षकों को भावी पीढ़ी को आकार देने वाले वास्तविक कर्मयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) की भावना के अनुरूप शिक्षकों के निरंतर क्षमता निर्माण पर अभूतपूर्व रूप से फोकस कर रही है। जैसे-जैसे भारत ज्ञान-संचालित 21वीं सदी में आगे बढ़ रहा है, शिक्षक भविष्य के अवसरों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐप भविष्य की तैयारी और कक्षाओं में छात्रों की सहभागिता बढ़ाने हेतु डिजाइन किया गया हैं। इसके अतिरिक्त, ऐप में लाइव विशेषज्ञ सत्र भी हैं, जो व्यावहारिक कक्षा के लिए रणनीतियां प्रदान करते हैं। शिक्षकों की असाधारण प्रभाव वाली कहानियों को उजागर करके उनका एक समुदाय बनाने का लक्ष्य रखते हैं। ऐप शिक्षा में बदलाव के लिए 12 राज्यों में साझेदारी के साथ तकनीकी नवाचार को जोड़ता है।

इस प्लेटफॉर्म में ‘टीचिंग किट’ नामक एक अनूठा अनुभाग है, जिसमें 900 घंटे का कंटेंट शामिल है। यह सुविधा शिक्षकों को शिक्षण वीडियो, प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षण गतिविधियां, वर्कशीट, पाठ योजना और प्रश्न बैंक सहित अन्य उपकरणों के साथ डिजाइन की गई है। स्कूलों को सुरक्षित और खुशहाल शिक्षण संस्थानों में बदलने के मिशन के साथ, ‘टीचर ऐप’ शिक्षकों के विकास का समर्थन करता है।

भारती इंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने कहा कि देश को एक वैश्विक आर्थिक लीडर के रूप में विकसित करने के लिए यह जरूरी है कि शिक्षा प्रणाली शिक्षकों को रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए तैयार करे।

Related Articles

Back to top button