आजमगढ़:सड़क दुर्घटना में घायल अध्यापिका की उपचार के दौरान मौत
A female teacher resident of Goriya in Bilariaganj police station area of Azamgarh district died during treatment after being injured in a road accident. According to the information, Mrs. Savita Rai, wife of late Akhilesh Rai, was a resident of village panchayat Goriya in Bilariaganj police station area, who was teaching in Adarsh Inter College Bankat in Mubarakpur police station area. On 25 November, she was going from Bankat to her room in Hafizpur in Azamgarh on her female companion's scooter. It is being told that as soon as the scooter reached near Shivalik Medical College/Hospital located near Ukroda market, a truck coming from behind hit it hard and the scooter got hit by it. The scooter driver survived with injuries but Savita Rai, who was sitting behind, was badly injured and was undergoing treatment in a private hospital in Azamgarh city. She died on 1 December during treatment. Savita Rai's husband has already passed away. She has three daughters. Two of them are married and one girl is yet to get married. Their death has caused an uproar among the family members and silence has descended in the village. On the other hand, as soon as the news of the teacher's death reached the Balirasmpur police station, the station in-charge and station in-charge Pahadpur and Kotwali police Azamgarh immediately reached the spot and started legal action.
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र गोरिया निवासी एक अध्यापिका की सड़क दुर्घटना में घायल के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार श्रीमती सविता राय पत्नी स्वर्गीय अखिलेश राय बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरिया की निवासी थी जो मुबारकपुर थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज बनकट में पढ़ा रही थी। 25 नवंबर को वह अपनी महिला साथी की स्कूटी पर बैठकर बनकट से आजमगढ़ के लिए अपने रूम पर हाफिजपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही जैसे ही स्कूटी उकरोड़ा बाजार के पास स्थित शिवालिक मेडिकल कालेज/ हॉस्पिटल के पास पहुंची उस समय पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार धक्का मारा जिसकी चपेट में स्कूटी आगई। स्कूटी चालक तो घायल होकर बच गई किंतु पीछे बैठी सविता राय बुरी तरह से घायल हो गई जिनका आजमगढ़ शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान 1 दिसंबर को इनकी मृत्यु हो गई। सविता राय के पति का देहांत पहले ही हो चुका है। इनके पास तीन बेटियां हैँ। इनमें से दो की शादी हो चुकी है एक बच्ची की शादी अभी होनी बाकी है। इनकी मृत्यु से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव मे सन्नाटा छाया हुआ है। दूसरी तरफ जैसे ही अध्यापिका के मृत्यु की खबर बलिरस्मपुर पुलिस चौकी को लगी तुरंत मौक़े पर चौकी इंचार्जौप्रोक्त् तथा चौकी इंचार्ज पहादपुर व कोतवाली पुलिस आजमगढ़ मौक़े पर पहुंच कर विधिक कार्यवाई मे जुट गई।