लगातार बढ़ती चोरी की घटनाएं बनी पुलिस के लिए सिरदर्द
The ever-increasing incidents of theft have become a headache for the police
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी ईलाका लगातार चोरी और छिनौती की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है। लोग अपने आपको अब सुरक्षित नहीं महसूस कर पारहे हैं। हालात ऐसे बनते जारहे हैं, कि सड़को पर चलना,घरों अथवा गोदामों मे रखा हुआ माल कब चोरी हो जाए पता ही नही। पिछले २४ घंटों में चोरी और छिनौती के चार बड़े मामले सामने आए हैं,जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कशेली गांव में सागर सांवत के घर को चोरों ने निशाना बनाया। गैलरी से दाखिल होकर चोरों ने बेडरूम की अलमारी में रखे करीब १.२५ लाख के सोने के आभूषण लेकर उड़ा लिए। दूसरी घटना दापोड़ा गांव में हुई, जहां मानकोली निवासी रंजिता दास का पर्स चोरों ने रिक्शा स्टैंड पर उड़ा लिया। पर्स में ६१,७०० रुपये का मंगलसूत्र और नकदी रखी हुई थी। खाड़ीपार इलाके में कुलजीत गौतम, जो पैदल जा रहे थे, उनका १०,०००रुपये का मोबाइल फोन अज्ञात चोरों ने छीन लिया। इसी तरह, कल्याण नाका के पास रेश्मा खान का मोबाइल फोन भी चोरी हो गया। चोरी और छिनौती की इन लगातार घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अपराधियों पर लगाम कब लगेगी, यह सवाल अब भी कायम है।