जबलपुर:नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच सहित अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया
Jabalpur: Citizen Consumer Guide Forum and other organizations protested against the increasing pollution in rivers
जबलपुर:डेयरियों से नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण के मामले को लेकर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच सहित अन्य संगठनों ने सोमवार को घंटाघर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि खमरिया में निर्मित डेयरी स्टेट में जल्द से जल्द डेयरियों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। संगठन ने यह भी मांग की कि आदेश का पालन नहीं करने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए। प्रदर्शन के दौरान संगठनों के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे।नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के संरक्षक डॉ. पी. जी. नाजपांडे ने बताया कि लगभग 8 साल पहले खमरिया क्षेत्र में डेयरी स्टेट फॉर्म की नींव रखी गई थी और यह बनकर तैयार भी हो चुका है। बावजूद इसके, डेयरी संचालकों ने वहां अपनी डेयरियों को शिफ्ट नहीं किया। इसका नतीजा यह हुआ कि गौर और परियट नदियां डेयरी से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों से प्रदूषित हो रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट