Shah Alam Guddu Jamali viral video, सिर्फ 5 मिनट में गुड्डू जमाली ने भाजपा को रगड़ा, देखते रहे लोग

Member of the Legislative Council Shah Alam Guddu Jamali raised a strong voice on the issue of power privatisation

लखनऊ/आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर के पूर्व विधायक एवं वर्तमान सपा एम एल सी शाह आलम गुड्डू जमाली मैं आज दिनांक 18 /12 /2024 को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधान परिषद में नियम 105 के तहत अपनी बुलंद जोरदार आवाज में बिजली निजीकरण के मुद्दे

एवं किसानों बुनकरों व प्रदेश वासियों के जनहित के मुद्दों पर सदन में आवाज उठाई और बताया कि पूर्व में भी निजीकरण की कोशिश की गई थी लेकिन तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लिखित आश्वासन दिया था कि व्यवस्था में सुधार किया जाएगा निजीकरण नहीं किया जाएगा लेकिन सरकार निजीकरण करके बिजली कर्मचारियों को बेरोजगार करना चाहती है उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री महोदय कर्मचारी और

उपभोक्ताओं से बात करके उन्हें विश्वास में लेकर ही कोई कार्य करें अन्यथा बहुत बड़ा आंदोलन हो सकता है उन्होंने कहा कि बिजली लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है जिसमें बुनकर किसान सभी लोग बिजली पर ही आश्रित हो चुके हैं इसलिए सभी लोगों को विश्वास में लेकर ही कोई कदम उठाया जाए l पूर्व विधायक एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली की वायरल वीडियो से विधानसभा मुबारकपुर सहित जनपद के कोने-कोने में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button