Mau news:घोसी के बड़ागांव में निकले शिया समुदाय का जुलुस में नौहाख्वानी करते अकीदतमंद।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:नगर के बड़ागांव स्थित जाफरी अज़ा खाने से शुक्रवार की रात रसूले खुदा की वफात के अवसर पे ताबूत व अलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस नीमतले, बड़ा फाटक से गुज़र कर रेलवे लाइन के किनारे आरसीसी रोड से होता हुआ मधुबन मोड़, पकड़ी मोड़, बड़ागांव मोड़ से होता हुआ देर रात राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित सदर इमाम बारगह पे समाप्त हुआ।
इस अवसर पे तक़रीर करते हुए मौलना मज़ाहिर हुसैन ने रसूले खुदा स• के जीवन पे प्रकाश डाला। जुलूस मे अंजुमन मासूमियाँ क़दीम रजिस्टर्ड ने नोहखवानी की
मोज़ाहिर हुसैन ने दर्द भरे नोहे पढ़े जिसे सुन के उपस्थित अज़ादारों की आखें नम हो गयीं।
“नौहा ये ज़हरा का था हाय रसूले खुदा”
“आप का साया उठा हाय रसूले खुदा”
जुलूस मे मुख्य रूप से मौलना नसीमूल हसन, असगर इमाम, बब्बन मिया, आलमदार हुसैन, नेसार अली, फैज़ान सर्वर, आसिफ अली, अनीस असगर, समीर, आले हसन, शमशाद हुसैन, शादाब अली, नेमत अली, रहबर रज़ा आदि रहे।फ़ोटो।।