पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने दुष्कर्म व धोखाधड़ी में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रूपये का इनाम किया घोषित
Superintendent of Police Azamgarh announced a reward of 15 thousand rupees for the arrest of the wanted accused who is absconding in rape and fraud case.
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार 27 अगस्त को वादी मुकदमा की नाबालिक पुत्री को अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर करीब 06 माह पूर्व अपने साथ भगा ले जाने, 3- 4 दिन तक अपने साथ रखकर तथा उसके साथ शारिरीक सम्बन्ध बनाना व वीडियो बना लेना तथा अपने मो0नं0 9987xxxxxxx से भिन्न भिन्न नम्बरों पर आपत्तिजनक वीडियो भेज कर वायरल कर देना तथा मोबाइल फोन के माध्यम से गाली गुप्ता देना व जान से मारने की धमकी देना जिसके आधार पर थाना बिलरियागंज पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया।विवेचना के दौरान पुलिस को अभियुक्त द्वारा अपनी फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया जिसके आधार पर उसके उपर् एक और मुकदमा बढ़ गया।विवेचना के बीच अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय से दिनांक 04 सितंबर 24 को गैरजमान्ती वारण्ट, दिनांक 25.सितंबर 2024 को 82 दं0प्र0सं0 उद्घोषणा व दिनांक- 06.नवंबर.2024 को 83 दं0प्र0सं0 के तहत कुर्की का आदेश मा0 न्यायालय से प्राप्त किया गया था। जिसके तहत 09.सितंबर 2024 को अभियुक्त के विरूद्ध धारा 83 दं0प्र0सं0 की तहत कुर्की करते हुए । मफरूरी में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है । जिसके क्रम में 31दिस्म्ब्र् 2024 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* द्वारा थाना बिलरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 295/2024 धारा 363/368/376/504/506/419/420/467/468/471 भादवि व 67बी आईटी एक्ट से सम्बन्धित *वांछित/फरार एक अभियुक्त आकिब पुत्र अबुल जैस निवासी अण्डाखोर मदारिया थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष* की गिरफ्तारी हेतु *जनपद स्तर से अभियुक्त पर 15 हजार रूपये का नकद* पुरस्कार घोषित किया गया।