आजमगढ़ में ऑटो चालक को मनबढो मारा चाक
आजमगढ़ जिले के जहानागंज कस्बे करीब मनबढ़ों ने एक टेंपो चालक पर चाकू और लाठी डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया,उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,शहर कोतवाली के सलेमपुर गांव निवासी सनी 20 टेंपो चालक है,(Azamgarh district Jahanaganj town near Manbadh attacked a tempo driver with knife and stick and seriously injured, he was admitted to the district hospital for treatment, the city kotwali Salempur village resident Sunny 20 tempo driver, He had gone to leave Jahanaganj at around 2 pm on Tuesday. On his way back, he was just outside the town when some thugs stopped him and attacked him with knives and sticks over an old dispute gave. Sunny has been stabbed in the stomach, leaving him bloody. The attackers fled the scene after the incident. Police rushed to the scene and admitted the injured to the district hospital)मंगलवार को दिन में लगभग दो बजे वह सवारी लेकर जहानागंज छोड़ने गया था,वापस लौटते समय अभी वह कस्बे के बाहर ही पहुंचा था कि कुछ मनबढ़ों ने उसे रोक लिया और पुराने विवाद की रंजिश को लेकर उस पर चाकू व लाठी-डंडा से हमला कर दिया। सनी के पेट में चाकू लगा है,जिससे वह लहुलूहान हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया है,