मध्यप्रदेश में भाजपा ने तीसरी सूची में 12 और जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी
In Madhya Pradesh, BJP announced 12 more district presidents in the third list
जबलपुर नगर अध्यक्ष के लिए चौकानें वाला नाम सामने आया है। संगठन ने रत्नेश सोनकर को नगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। घोषणा होने के बाद भाजपा नेता और समर्थक उनके घर पहुंचे और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी, हालांकि इस दौरान भाजपा को कोई भी विधायक या फिर बड़ा नेता नजर नहीं आया। दरअसल जबलपुर नगर अध्यक्ष के लिए कई बड़े नेताओं का नाम था। कुछ नेताओं ने तो भोपाल से लेकर दिल्ली तक संपर्क कर चुके थे, जिसके चलते नगर अध्यक्ष के नाम को लेकर कशमकश थी। इस बीच मंगलवार की शाम को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी जबलपुर पहुंच गए थे।मंगलवार की शाम को जैसे ही जबलपुर नगर अध्यक्ष के लिए रत्नेश सोनकर के नाम की घोषणा हुई, वैसे ही उसने समर्थक भान तलैया स्थित उनके निवास स्थान पहुंचे और बधाई दी। नगर अध्यक्ष बनने के बाद रत्नेश सोनकर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर के सभी नेताओं के आशीर्वाद से मिला है, उसका निर्वहन करने के लिए तैयार हूं। रत्नेश सोनकर ने कहा कि नगर अध्यक्ष बनने के बाद मेरा मूल उद्देश्य यह होगा कि आज भी जिन बूथ पर भाजपा कमजोर स्थिति में है, उसको लक्ष्य बनाकर खराब बूथों में आगे बढ़ेंगे, जिन बूथ में 60 है तो वहां पर 70 कैसे आए। रत्नेश सोनकर ने कहा कि नगर अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी को और मजबूत करना लक्ष्य होगा।रत्नेश सोनकर के नगर अध्य़क्ष बनने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि पार्टी के बड़े नेता और विधायक उनसे मिलने पहुंचगें, पर ऐसा नहीं हुआ। रत्नेश सोनकर के कुछ समर्थकों को छोड़ दिया जाए तो ना ही सांसद और ना ही कोई विधायक उनके घर मिलने पहुंचा। हालांकि रत्नेश सोनकर अपने समर्थकों के साथ खुश नजर आए। बता दे कि रत्नेश सोनकर वर्तमान में जिला महामंत्री जबलपुर नगर के दायित्व पर थे। इसके पूर्व राधाकृष्णन वार्ड से पार्षद और एमआईसी सदस्य भी रह चुके है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट