नगर पालिका क्षेत्र मैं तेजी से हो रहा विकास कार्य। 

 

विनय मिश्र,जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया। बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नंदन पूर्वी में नगर पालिका परिषद गौरा बरहज द्वारा, कराई जा रहे आरडीएम एकडमी स्कूल से राजेंद्र वर्मा के मकान होते हुए शंभू प्रसाद की मकान तक सीसी रोड नाली एवं स्लैब निर्माण का कार्य जल आपूर्ति हेतु जलकर पाइपलाइन एवं स्लैब निर्माण कार्य जलकल पाइपलाइन का विस्तार एवं प्रकाश पथ के लिए ऑटो गोनल पोल लाइट का कार्य, के अपर अभियंता, सभासदगण, निर्माण लिपिक जलकल लिपिक के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया वार्ड की जनता उक्त कार्यों से संतुष्ट एवं प्रसन्न है। लोगों का कहना है कि जब से श्वेता जायसवाल नगर अध्यक्ष हुई है तब से नगर में चारों तरफ विकास का कार्य चल रहा है नगर को ऐसे ही नगर अध्यक्ष की आवश्यकता थी यह आम जनमानस का कहना है श्वेता जायसवाल ने कहा कि नगर का विकास हमारा लक्ष्य है बरहज नगर स्वच्छ और सुंदर रहे शुव्यवस्थित व्यवस्थाओं से लैस हो यही सोच है , नगर हमेशा स्वच्छ और सुंदर हो।

Related Articles

Back to top button