Burhanpur news:कांग्रेस किसान ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा खकनार कार्यकारिणी गठित
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील में आज किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रमोद महाजन द्वारा अपने ब्लॉक खकनार के कार्यकारिणी की घोषित की गई जिसमें तीन ब्लॉक उपाध्यक्ष तीन संगठनमंत्री छः सचिव एक प्रवक्ता एवं एक मीडिया प्रभारी एवं सात महासचिव बनाए गए सभी पदाधिकारियों का श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष रामकिशन पटेल, ज़िला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश महाजन , कैलाश असरेकर ,सेवादल प्रदेश महासचिव सिद्धार्थ श्रीवास्तव ,विजय गाड़वे, स्नेहिल चौधरी, भास्कर महाजन ,वामन शिंदे , सुभाष सातारकर ,गजानंद पाठक ,गजानंद सोनी ,रेवल सिंह जुनेजा, निखिल चौधरी ,जितेंद्र पाटिल आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।