Burhanpur news:प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बजरंग दल, स्थापना दिवस कार्यक्रम किया गया

रिपोर्ट :रुपेश वर्मा
बुरहानपुर:बजरंग दल, स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रति वर्ष की तरह चलाया जा रहा है, जिसके अनुसार जिला ब्रह्म पुर के, मा भगवती प्रखण्ड के लालबाग चौराहे पर स्थित महादेव मंदिर के पास स्थापना दिवस का कार्यक्रम युवा गण द्वारा किया गया, जिसमे जिला मठ मंदीर प्रमुख मयूर जी जोशी, प्रखण्ड मंत्री मोहित जी चौधरी, प्रखण्ड संयोजक संदीप जी पाटिल युवा गण उपस्थित रहे



