मऊ जिले के घोसी क्षेत्र के जैश इंटर कालेज बनगावा में लगा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में युवाओं डॉ उम्मुल ओला ने दिये जागरूकता टिप्स
घोसी नगर से सटे जैश इंटर कालेज बनगावा में सीएचसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगे स्टाल।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:जैश किसान इंटर कॉलेज बनगांवा के परिसर में वृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडराव के द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य जकाउल्लाह अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।जिसमें युवाओं को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने के साथ ही आयरन एवं अन्य पौष्टिक दवाओं का निः वितरण किया गया। वही बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास द्वारा दो बच्चों को अन्नाप्राशन एवं दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई।इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के ज्ञानोपयोगी स्टाल लगाकर कर प्रदर्शित किया गया था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडराव की डा उम्मुल ओला एवं डा अन्नू भारती ने किशोर स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान किशोरियों को उनके स्वास्थ्य के दौरान होने वाली बिमारियों को प्रमुखता से इंगित करने के साथ ही उनके बचाव के उपाय बताया और नियमित रूप से स्वास्थ्य का परीक्षण कराने का सलाह दिया।वही किशोरों को पौष्टिक आहार एवं संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास द्वारा दो बच्चों को अन्न प्राशन एवं दो महिलाओं की गोदभराई की गई।युवाओं को आयरन की वितरित करने के साथ ही हीमोग्लोबिन की टेस्ट व टिटनेस का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर रंगोली ,पोस्टर ,मेंहदी ,नृत्य एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं आगंतुकों का प्रबंधक प्रतिनिधि नुरुल इस्लाम ने स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।इस अवसर पर डा मुहम्मद रजा, प्रधानाचार्य जकाउल्लाह ,प्रबंधक प्रतिनिधि नुरुल इस्लाम,काजी मुशीर अहमद, योगेन्द्र मौर्य,बृजेश गिरी,संतोष सिंह ,बृजवाला सिंहा, सायरा,मुसर्रत ,
सिंधू यादव,सुमन यादव,श्रीकांत ,आकाश आदि उपस्थित रहे। फोटो