छिंदवाड़ा और पांढुर्ना से सरकार कर रही भेदभाव : कमलनाथ

[ad_1]

भोपाल, 1 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ हर स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले छिंदवाड़ा से सांसद रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि छिंदवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है। लेकिन, सच्चाई यह है कि जनता को पेट्रोल ही नहीं मिल पा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार तकरीबन हर महीने 5,000 करोड़ रुपये कर्ज लेती है, लेकिन आखिर कर्ज का यह पैसा विकास योजनाओं में खर्च नहीं हो रहा है तो कहां जा रहा है? छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ हर स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है और जानबूझकर क्षेत्र को विकास योजनाओं से दूर किया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में हो रहे आयोजनों को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये इवेंट पर खर्च कर रही है, लेकिन विकास योजनाओं, नौजवानों को रोजगार देने, किसानों को फसल का उचित मूल्य देने और महिलाओं को सुरक्षा देने पर कुछ खर्च नहीं किया जा रहा है। भाजपा की सरकार कर्ज लेकर घी पीने के सिद्धांत पर चल रही है और जनता से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है।

इससे पहले कमलनाथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं। अमरवाड़ा की बैठक में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। बिना डरे सच का साथ देना है। कल समय बदलेगा और सत्य की जीत होगी।

कमलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद रहे हैं, उसके बाद उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था। जबकि, पिछले चुनाव में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा था।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button