इंतेहान के लिए जाते समय बस की चपेट में आने से चाचा भतीजी की मौत

Uncle and niece died after being hit by a bus while going for the exam

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़-मऊ। मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र में सोमवार को परीक्षा देने जा रही छात्रा और उसके चाचा की बस के चपेट मे आने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के खनिगह अमिला गांव निवासी सोनम सिंह 20 वर्ष पुत्री राम प्रकाश सिंह 12 वीं की छात्रा थी। सोमवार को वह अपने चाचा रामरतन सिंह 47 वर्ष के साथ सुबह बाइक से परीक्षा देने के लिए जा रही थी। जैसे ही बाइक घोसी थाना क्षेत्र के पांडेयपार के पास पहुंची है वहीं पर एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिस कारण बस की चपेट मे आने से रामरतन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल छात्रा सोनम सिंह को आजमगढ़ मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां उपचार के दौरान छात्रा की भी मौत हो गई, छात्रा एक भाई में अकेली थी।और रामरतन सिंह के पास दो बेटी है।

Related Articles

Back to top button