आजमगढ़ में हिजाब की आड़ में करती थी चोरी, रीना और अंजली गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद 

Used to commit theft under the guise of hijab in Azamgarh, Reena and Anjali arrested, stolen goods recovered

 आजमगढ़, 3 मार्च: मुबारकपुर थाने की पुलिस ने सर्राफा की दुकान पर बुरका पहन कर चोरी करने वाली अभ्यस्त दो  महिला 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार, कब्जे से दो  पायल बरामद, इन्द्रजीत सोनकर पुत्र प्यारेलाल सोनकर निवासी मोहल्ला पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ की दुकान बन्दना ज्वेलर्स जो कि रोडवेज के पास है। दुकान पर दो महिलाएँ क्रमशः अंजली पुत्री बाबूलाल निवासिनी पनियरा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ व दूसरी महिला रीना पत्नी हरिकेश निवासिनी गुजरपार थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ बुरका पहन कर आई और पायल देखने लगी। ग्राहकों की व्यस्तता के बीच मौका पाकर दोनो महिलाए दुकान से दो जोड़ी पायल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 92/2024 धारा 305 BNS पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 मुरारी मिश्र द्वारा सम्पादित की जा रही है। सोमवार  को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार के निर्देशन में प्रभारी चौकी कस्बा मुबारकपुर उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र मे मामुर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर बन्दना ज्वेलर्स की दुकान पर हुए चोरी की घटना कारित करने वाली महिला रीना पत्नी हरिकेश निवासिनी गुजरपार थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ एवं उसकी साथी अंजली पुत्री बाबूलाल निवासिनी पनियरा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को इस्लामपुरा जामियाबाद थाना मुबारकपुर से समय करीब 08.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। नियमानुसार किशोरी को अभिरक्षा में लिया गया। जिनके कब्जे से दो जोड़ी सफेद धातु की पायल की बरामदगी की गयी।

Related Articles

Back to top button