कुएं से अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा गया

आज वन परिक्षेत्र अधिकारी बुरहानपुर के द्वारा गजानन महाराज मंदिर लालबाग के पास कुएं से अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया रेस्क्यू कार्यवाही में उमेश गावड़े कार्यवाहक वनपाल, हेमंत भोंसले वन रक्षक, विजय, सुलेमान तथा वन विभाग के सहयोगी अमीर भाई शामिल रहे!



