Azamgarh news:श्रीराम के चित्रण से सहनशीलता व भातृत्व की भावना का होता है विकास — शिव गोविंद सिंह

रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में दशहरा के पावन त्योहार पर प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का चित्रण बाल्यकाल से लेकर राजगद्दी तक का बच्चों ने बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें स्पेलिंग्स बी, हेयर स्टाइल, नेल पेंट, मॉडलिंग, स्कीचिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ईट यू आल कैन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग,सिंगिंग, डांसिंग, पेपर क्राफ्ट, सेल्फी, डान्स, मेंहदी आदि में बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। सर्वप्रथम माँ तुलसी का पूजन कर विद्या की देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने किया उसके बाद माँ दुर्गा रूपी कन्याओं को भोज कराकर चुनरी और उपहार देने के बाद प्रत्येक कार्यक्रम को कार्यक्रम के इंचार्ज की देख रेख में बच्चों द्वारा कार्यक्रम को निर्धारित समय में पूर्ण किया गया ततपश्चात विद्यालय के निर्णायक मंडल द्वारा बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान निर्धारित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने शिक्षकों के साथ ही बच्चों के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुवे कहाकि इस कार्यक्रम से बच्चों के अन्दर सत्य, सहनशीलता, क्षमाशीलता और सहयोग की भावना के साथ ही भातृत्व की भावना का भी विकास होगा। । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से एकेडेमिक इंचार्ज सुनील त्रिपाठी, एजाज अहमद, आकाश सिंह, किशन मिश्रा, नीलम चौहान, सोनम सिंह, उजाला गुप्ता, कुमकुम दुबे, आरती सिंह, रीना यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर बच्चों सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button