महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु आयोजित हुआ सखी मिलन कार्यक्रम

Sakhi Milan program organized for economic empowerment of women

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल,

महराजगंज (आजमगढ़)स्थानीय विकास खंड सभागार में गुरुवार को पेनियरबाय के द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सखी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात सैकड़ों बीसी सखियों ने अपनी आय बढ़ाने और लोगों को उपलब्ध कराई जाने वाली डिजिटल सेवाओं के संबंध में जानकारी हासिल किया ।
पेनियरबाय की सेल्स प्रमुख जयत्री दास गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ब्रांचलेस बैंकिंग एवं डिजिटल नेटवर्क है जो स्टेट ग्रामीण फाउंडेशन फॉर सोशल इम्पैक्ट के साथ मिलकर पिछले 5 वर्षों से बीसी सखियों के द्वारा डिजिटल माध्यमों से एटीएम सुविधा देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है । वर्तमान में इन्हें और अधिक सशक्त बनाने के लिए कुछ सेवाएं और जोड़ी गई हैं जिनमें एनएसडीएल पेमेंट बैंक के माध्यम से बैंकिंग, फेस सर्टीफिकेशन के द्वारा भुगतान, बिल भुगतान, रीचार्ज, एम स्वास्थ्य, एस एल पी निवेश आदि सेवाओं के माध्यम से वह अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बना सकती हैं । दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि एम-स्‍वास्थ्य के साथ मिलकर 3,000 से ज्यादा विशेष ई-क्लीनिकों के जरिए अल्प आय वाले समुदायों में सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं । मात्र 399 रुपए निवेश में एक वर्ष तक परिवार के छः सदस्यों का 24 घंटे डिजिटल ओपीडी परामर्श, अनलिमिटेड वीडियो टेली-चेकअप और 22 विशेषज्ञ डॉक्टरों से सीधे संपर्क कर सकते हैं ई-क्लीनिकों पर मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध हैं । राघवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि महिलाएं हमारे देश की अर्थव्यवस्था में काफी महत्व रखती हैं । मात्र ढाई सौ रुपए महीने का एसआईपी निवेश करके बड़ा पैसा बना सकती है ।
विप्लव नेथानी ने कहा डिजिटल नारी के माध्यम से, पेनियरबाय एक ऐसा सिस्टम बना रहा है जिसमें महिलाओं को छोटे-मोटे बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सखियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Back to top button