जबलपुर:गोपाल बाग तालाब में डूबे 2 छात्र का शव हुआ बरामद
Jabalpur: The bodies of 2 students who drowned in the Gopal Bagh pond have been recovered.
जबलपुर:गोपाल बाग तालाब में डूबे 2 छात्र का शव हुआ बरामद,मृतक पवन कोरी का शव हुआ बरामद, वैभव कोरी का भी हुआ बरामद,कल शाम स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों ने दोस्तों के साथ खेली थी होली,होली खेलने के बाद तालाब में गए थे नहाने,नहाने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में दोनों डूब गए थे,होम गार्ड और पुलिस की रेस्क्यू टीम ने की तलाश,बच्चों की मौत से परिवारों में छाया मातम,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट