पतीं को 38 लाख का चूना लगाने वाली पत्नी के साथी से रिमांड के दौरान 11 तोला सोना जब्त कीमत लगभग आठ लाख रुपए

11 tola gold seized during remand from the wife's partner who had slandered her husband for 38 lakhs worth about eight lakhs

जबलपुर के मदन महल थाना के राइट टाउन में रहने वाले आदित्य मिश्रा की पत्नि पूजा मिश्रा और उसके मायके नरसिंगपुर में रहने वाले युवक आकाश नेमा ने आदित्य मिश्रा की नॉकरी पटवारी में लगाने के नाम पर 38 लाख रु की धोखाधड़ी और पत्नी द्वारा सोने के जेवर खुर्दबुर्द करने के मामले में चौकी प्रभारी बस स्टैंड दिनेश गौतम ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित पतीं की रिपोर्ट पर आरोपी आकाश नेमा और आदित्य की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था।जहा दोनो को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में जेल भेज दिया था।वही प्रकरण में जांच के दौरान पुलिस ने न्यायालय से आरोपी आकाश नेमा की रिमांड मांगी थी।वही कोर्ट से मिली रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी आकाश नेमा को उसके गांव नरसिंहपुर ले जाया गया।जहा आदित्य द्वारा दिये गए पत्नी के जेवर को पुलिस ने आरोपी आकाश नेमा के घर से 11 तोला सोना करीब 8 लाख का जब्त किया।वही 290 ग्राम सोना आरोपी द्वारा फाइनेंस कंपनी में रख दिया गया।जहा पुलिस ने उक्त सोने की जब्ती के लिए न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट पेश की है।गौर तलब है की आदित्य मिश्रा की आरोपी पत्नी पूजा मिश्रा नृसिंगपुर की रहने वाली है ।जिसने अपने साथी आकाश नेमा के साथ षडयंत्र रचकर अपनी और पतीं कि नॉकरी पटवारी और शिक्षक में लगवाने के नाम पर आकाश नेमा से 2021 में मिलवाया।वही आदित्य मिश्रा ने पत्नी की बातों में आकर 38 लाख रु आकाश को दे दिये।लेकिन 4 साल बाद भी जब नॉकरी नही लगी तब उसने आकाश नेमा की रिपोर्ट दर्ज करवाई।इस दौरान पूजा मिश्रा भी मायके चली गई।वही आदित्य ने जब जेवर चैक किये तो वह नकली निकले जिसके बाद शक होने पर उसने अपनी पत्नी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करवाई।वही विवेचना के दौरान सारा षडयंत्र आरोपी पत्नी पूजा मिश्रा और आरोपी आकाश नेमा का निकला।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button