आजमगढ़:पता पूछने के बहाने कान की बाली छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

रिपोर्ट: चंदन शर्मा

रानी की सराय/आजमगढ़ :थाना क्षेत्र के मलिक हुसैनपुर हाईवे के पास एक महिला से शुक्रवार की सुबह को पता पूछने के बहाने कान की बाली छीनते समय महिला के चिल्लाने पर एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।रानी की सराय थाना क्षेत्र के मलिक हुसैनपुर गांव निवासी ज्ञानमती पत्नी राम रतन जो हाइवे के पास अपने खेत को देखने के गई हुई थी ।हाईवे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने रुककरके और आगे का पता पूछने लगे इस दौरान महिला ने बताया कि कोटिला बाजार आगे है वही बदमाशों ने महिला से मटर खाने को कहा इस दौरान महिला के कान की बाली छीन कर भागने लगे । इस दौरान महिला के कान से खून भी बहने लगा ।महिला के चिल्लाने पर पास के लोग एकत्रित हो गए वहीं एक बदमाश की बाइक ना चालू होने के कारण फस गया और दूसरा भाग निकलने में सफल हो गया स्थानीय लोगों ने बदमाश को पड़कर के पुलिस के हवाले कर दिया

Related Articles

Back to top button