सरकार की नीतियों और जन प्रतिनिधि की नीयति से हो रहा क्षेत्र का विकास- पारसनाथ
The development of the area due to the policies of the government and the intention of the people's representative - Parasnath
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज (आजमगढ़)स्थानीय विकासखंड प्रमुख सुनीता यादव के प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं या हो रहे हैं वह सरकार की नीतियों और जन प्रतिनिधियों के नियति का परिणाम है ।
जिस तरह प्रदेश की जनता ने लम्बे समय बाद भ्रष्टाचारी सरकार को बदल कर प्रदेश में भाजपा शासन लाने का काम किया उसी तरह एक लंबे अंतराल बाद इस विकास खंड की जनता ने एक परिवार के एकाकी वर्चस्व को समाप्त कर मुझ पर भरोसा जताया । जनता की अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करते हुए मेरे द्वारा क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराए गए जैसे- सभी चौराहों पर हाई मास्क लाइट, आरो प्लांट तथा प्रमुख सम्पर्क मार्गों व नालियों का निर्माण कराया गया । देवरांचल के बाढ़ पीड़ितों की समस्या को देखते हुए महुला गढ़वाल बंधे पर रैन बसेरा व शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है ताकि विस्थापितों को किसी प्रकार की समस्या न हो ।
पत्रकारों द्वारा आवास आवंटन हेतु सर्वे के नाम पर की जा रही अवैध वसूली के सम्बन्ध में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। पूर्व में भी खंड विकास अधिकारी व सचिवों को निर्देशित किया गया है कि पात्रों को योजना का लाभ मिलना चाहिए तथा किसी प्रकार की अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी । चौराहों पर लगे आरो प्लांटों की बदहाली पर कहा कि वह जनता की सुविधा के लिए लगा है तो उसकी सुरक्षा भी जनता को करनी चाहिए । मरम्मत के लिए शासन से बजट का कोई प्रावधान नहीं है फिर भी मेरे द्वारा व्यक्तिगत तौर पर टूटी हुई टोटियों को बदलने और उसकी मरम्मत कराकर चालू करने का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने क्षेत्र की जनता से आगामी होली त्यौहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए शुभकामनाएं दिया ।