आजमगढ़:चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया चोर,दो हुए फरार, ग्रामीणों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले 

Azamgarh: The thief was caught red-handed while stealing, two absconded, the villagers surrendered to the police. 

तहसील संवाददाता अमित सिंह

मेहनगर/आजमगढ़:तरवां थाना क्षेत्र के स्थित परमानपुर फिरोजपुर बाजार में चोरी करते हुए एक युवक पकड़ा गया वही मौके से दो आरोपी फरार हो गए पकड़े गए आरोपी का नाम राहबान पुत्र जिउत जो गांव तराए थाना चंदवक का रहने वाला है पकड़े गए आरोपी ने बताया की हमारे साथ हमारे चाचा का लड़का कल्लू और बुवा का लड़का अब्बास हम तीनों मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते है उसने बताया की कल्लू के ही कहने पर हम लोग आए दिन कही न कही चोरी की घटना को अंजाम देते है वही ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे डायल 112 को सुपुर्द कर दिया अब देखना यह है की तरवां थाने की पुलिस कोई कार्यवाही करती है या ठंडे बस्ते में डाल देती है ।

Related Articles

Back to top button