देवरिया:हवा में उड़ती नवनिर्मित सड़क

रिपोर्ट:भगवान उपाध्याय
देवरिया/उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सड़कों को खड्डा मुक्त करने के लिए अनेक प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन आधिकारिक उदासीनता के चलते जो भी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है वह एक तरफ से निर्माण हो रहा है तो दूसरे तरफ से उजड़ना शुरू हो जा रहा है जिसका मुख्य कारण है की विभाग के संबंधित अधिकारी सिर्फ अपने हिस्से का कमीशन लेने के लिए दस्तावेज में सड़कों की गुणवत्ता को देखते हैं जैसे ही उनके ऑफिस में कुछ लोग और सफेद कागज के टुकड़े के साथ मिलते हैं उसके बाद वह सड़क भले ही हवा में उड़ रही हो उससे कोई मतलब नहीं होता उन्हें सिर्फ कागज के टुकड़ों से मतलब होता है चंद कागज़ के टुकड़ों के लिए सरकार की उम्मीद एवं जनता के विश्वास पर यह लोग पानी फेरने का काम करते हैं और जनता बेबसी का शिकार होती है जिसे उसे सड़कों से चलना होता है ताजा मामला देवरिया जनपद के ग्राम पंचायत देऊवारी से है जहां पर मात्र एक सप्ताह पहले ग्रामीणों को चलने के लिए लोक निर्माण विभाग से मौना देऊवारी तक सड़क निर्माण कराया गया है लेकिन वह सड़क पीछे से पूर्ण रूप से उजड़ गई है इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।



