सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का हुआ सुंदर चित्रण,श्रीमद् भागवत कर्म प्रधानता का संदेश कर्म से ही जीव का होगा कल्याण: वेदव्यास श्याम सुंदर
Seven days of Bhagavad Katha Gyan Mahāyajṃ A beautiful depiction of Shri Krishna's birthday, Shrimad Bhagwat Karma's message of primacy is the welfare of the soul through karma: Ved Vyas Shyam Sundar Parashar
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरसिंगपुर शीतला माता के धाम पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का हुआ सुंदर चित्रण श्रीमद् भागवत कर्म प्रधानता का संदेश कर्म से ही जीव का होगा कल्याण वेदव्यास श्याम सुंदर पाराशर।
जानकारी के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन बुधवार को हरिसिंगपुर शीतला माता के धाम पर श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन शाम को चार बजे से वृंदावन से आए प्रसिद्ध कथावाचक वेदव्यास श्याम सुंदर पाराशर ने श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया जिसको सुनकर सभी लोग भाव विभोर व मंत्रमुग्ध हो उठे इस दौरान पूरा पंडाल भारत माता की जयकारे से गूंज उठा जय श्री राम जय श्री कृष्ण के नारे सभी भक्त दोनों हाथ उठाकर लगने लगे वही वेदव्यास श्याम सुंदर पाराशर ने बताया कि श्रीमद् भागवत कर्म की प्रधानता का संदेश देता है कम से ही जगत में सभी जीवो का कल्याण होता है श्रीमद् भागवत कथा के सुनने मात्र से ही लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैं शीतला माता धाम पर भागवत कथा पाठ के साथ-साथ भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें गांव क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोग सम्मिलित हुए और श्रीमद् भागवत कथा का लाभ लिया वहीं यज्ञ आयोजक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतिदिन प्रख्यात कथावाचक वृंदावन से आए डॉ श्याम सुंदर पाराशर जी के मुखारविंद से प्रतिदिन कथा वाचन दिन में 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी वहीं एक अप्रैल को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन विशाल भंडारा के साथ किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश सिंह,रामाश्रय सिंह, चंद्रशेखर सिंह,शशि सिंह, अरुण सिंह, अध्यक्ष रजनीश राय, प्रदीप प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।