आजमगढ़:रामजानकी मंदिर दयालपुर मे सुन्दर कांड पाठ का हुआ आयोजन

रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।विकासखंड मुहम्मदपुर के ग्राम सभा दयालपुर स्थिति रामजानकी मंदिर मे मंगलवार को देर शाम सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा।मंदिर के पुजारी रूपचंद चौहान ने बताया की मंदिर मे समय समय पर सुन्दर कांड का आयोजन किया जाता है जिसमे क्षेत्र का पूरा सहयोग रहता है।इस मौक़े पर चंद्रभान चौहान, सुधाकर चौहान, अवधेश यादव, गुलाब गुप्ता, नवीन चौहान, गौरव चौहान, गुड्डू चौहान, मुन्नूलाल चौहान, जयकार चौहान,कर्मवीर चौहान, विपिन सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।



