मजदूरी का कार्य कर रहीं18 वर्षीय युवती की नृसंश हत्या पुलिस जांच में जुटी
Police is investigating the brutal murder of an 18 year old girl working as a labourer

जबलपुर मध्यप्रदेश
गढ़ा के देवताल के पहाड़ी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जँहा 18 वर्षीय युवती की पेट व गले मे चाकू मारकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई।वही मृतक परिजनों की माने तो युवती का नाम लक्ष्मी अहिरवार है जो कि छतरपुर के खजुराहो से अपने परिवार के सान्थ यंहा मजदूरी का काम किया करती थी।आज दोपहर काम करने के द्वारान युवती सौच के लिए पहाड़ी पर गई कुछ समय बाद जब युवती नही लौटी तो परिजनों ने ढूढने की कोशिश की और लक्ष्मी को मृत हालत में पड़ी पाया जिसकी जानकारी गढ़ा पुलिस को दी गई। गढ़ा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोर्स्टमार्टम हेतु मेडिकल चिकित्सालय शव को भेजा गया।और घटना स्थल की गंभीरता से जांच की जा रही है,फिलहाल घटना के कारणों को स्पस्ट जानकारी नही मिल पाई है,जिसकी जांच जारी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



