ईओडब्ल्यू ने छापा मारा,अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा

EOW conducts raids, reveals disproportionate assets

जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शनिवार को मध्यप्रदेश विद्युत विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री यूएस पाराशर के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया है। कटनी जिले में पदस्थ यूएस पाराशर मूलता नरसिंहपुर के रहने वाले है, जिनके घर पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है। शुरुआती जांच में कार्यपालन यंत्री करोड़ों रुपए की अनुपातहीन संपत्ति का  मालिक निकला है। ईओडब्ल्यू की टीम शनिवार की सुबह करीब 7 बजे कार्यपालन यंत्री पाराशर के निवास पहुंची, और शाम को 4 बजे तक कार्रवाई जारी रही। दरअसल मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी, कटनी के कार्यपालन यंत्री उमा शंकर पाराशर के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत हुई थी, जिसकी EOW जबलपुर के द्वारा की गई, तो सही पाया, इसके उपरांत आरोपी कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध अपराध क्रमांक 89/ 25 धारा 13. (1) (बी), 13 (2), भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत दर्ज किया गया। शनिवार को ईओडब्ल्यू डीएसपी एव्ही सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी के निवास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नरसिंहपुर एवं ग्राम-बिनैर (निवारी), तहसील करेली, जिला नरसिंहपुर स्थित फैक्ट्री पर सर्चिंग की कार्यवाही  की गई। सर्च के दौरान करोड़ों रुपए की चल- अचल संपत्तियों मिली है। मकान/ फैक्टरी सर्चिंग की कार्यवाही के दौरान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नरसिंहपुर में आरोपी के 02 आलीशान मकान, एक तीन मंजिला एवं एक दो मंजिला मकान पाया गया, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए पाई गई। साथ ही ग्राम विनैर (निवारी), तहसील-करेली, जिला नरसिंहपुर में कॉमन बायो केमिकल वेस्ट फैक्ट्री पाई गई जिसका कीमत लगभग 30 करोड़ रूपये है।वाहन- कुल. 06 सर्चिंग कार्यवाही के दौरान आरोपी के निवास से 05 चार पहिया वाहन एवं 01 दो पहिया वाहन कुल 06 वाहन पाए गए जिनकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए है।सोने-चांदी के जेवरआरोपी के निवास पर सर्च कार्यवाही के दौरान सोने-चांदी के जेवर राशि 18,16.955/- रुपए के मिले। घरेलू सामान/ इन्वेंटरीसर्च कार्यवाही के दौरान घरेलू सामान की इन्वेंटरी बनाई गई जिसकी कीमत लगभग 36,43,000/- रुपए पाई गई ।छापे के दौरान आरोपी के निवास एवं फैक्ट्री से कुल लगभग 55 करोड़ की संपत्ति प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त 9 बैंक खातों की भी जानकारी प्राप्त हुई है जिनके संबंध में जांच की जा रही है।सर्च कार्यवाही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक, एव्ही. सिंह, स्वर्णजीत सिंह धामी, लक्ष्मी यादव, मुकेश खम्परिया, निरीक्षक प्रेरणा पांडे, प्रधान आरक्षक अभिनव, नितेश दुबे, राम अनुग्रह तिवारी, राम जनम यादव, कयूम खान, आरक्षक सुमित पाडे, नदीख शेख, राजेश विश्वकर्मा, सगीर खान, पूर्व जसलीन कौर मौजूद रहे।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button