कांग्रेसजनों ने घोसी मे जिलाध्यक्ष राजमंगलयादव के नेतृत्व मे पहलगाम के शहीदों की याद मे जलाएं दीप।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी नगर के मझवारा मोड़ पर जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर मे शहीद हुए भारतीय सेना एवं पाकिस्तान द्वारा सीमा पर फायरिंग में शहीद हुए गांवों के निर्दोष नागरिकों के सम्मान में एक दीप शहीदों के नाम के तहत घोसी नगर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के पास इकठ्ठा होकर दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ कैंडील जलाकर शहीदों के प्रति श्रधांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।ईश्वर से प्रार्थना कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया।
जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहाकि हमें सेना एवं वीर सैनिकों पर गर्व है । सेना ने अदम्य पराक्रम एवं साहस का परिचय दिया है। भारत की सेना पहले भी बहादुर थी आज भी है जैसे पाकिस्तान 1971 के युद्ध में मुंह की खाया था ।कांग्रेस के नेताओं ने इसका बेजा उपयोग नहीं किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम
अगर आज युद्ध होता तो फिर से पाकिस्तान नेस्तनाबूद हो जाता।
इस अवसर पर सलमानजमशेद,पूर्व जिलाअध्यक्ष इंतखाबआलम , उमाशंकरसिंह, अब्दुलमन्नानखान,पूर्व ब्लॉकप्रमुखजयहिंदयादव ,रमनपांडेय,रामचंद्रराय ,रामकरणयादव ,जुल्फेकार, सुरेंद्र राजभर ,छोटेलाल ,वीरेंद्र कुशवाहा, शिवा कन्नौजिया, राकेश यादव, हरिंदर यादव, चंद्रभान यादव, सचिदानंदराय ,अशोक राय,इंद्रजीत सिंह,सलमान, एचसी दुर्गेडकर,गौरव राय,मनोज सिंह,रामाज्ञा यादव ,चंद्रभान यादव,राहुल मौर्या,अमरेश यादव आदि उपस्थित रहे।