अंधी हत्या का खुलासा जाने किसने दिया घटना को अंजाम
The revelation of blind murder, who carried out the incident
जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत 2 दिन पहले एक 18 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई थी,, यह युवती बुंदेलखंड के खजुराहो से अपने परिजनों के साथ यहां मजदूरी का काम किया करती थी जिसकी दो दिन पहले दोपहर के समय पहाड़ी पर विच्छपत हालत में युवती का शव बरामद हुआ इस हत्या की जांच में जुटी गढ़ा पुलिस को सफलता हासिल हुई है,, जिसमें जानकारी के अनुसार युवती के संबंध बिलासपुर नागपुर निवासी युवक से चल रहा था,, जिस पर युवती और युवक के बीच में किसी बात को लेकर नाराजगी थी इस नाराजगी के चलते युवक ने यहां पहुंचकर युवती की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद युवक पास के होटल में डरकर छिपा बैठा था जिसे गढ़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ के साथ जेल भेज दिया गया।
जबलपुर से वाजिद खान रिपोर्ट