बुरहानपुर:मतदान को लेकर मतदाता में उत्साह
मध्यप्रदेश में आज 17 नवंबर को विधान सभा के 230 सीटो पर चुनाव शुरू हो चुके है सुबह 7 बजे से विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 179 के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल शेखापुर में मतदान करने मतदाता पहुंच रहे है व्यवस्था को लेकर यहा दो मतदान केंद्र बनाए गए है मतदाताओं में काफी अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है । मतदाताओं ने बताया कि किस उद्देश्य को लेकर अपना मत दे रहे ।आइए जानते है क्या है मतदाता की मतदान को लेकर राय –
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर ( मध्य प्रदेश )