मदरसे के शिक्षक द्वारा छात्रा से दुष्कर्म करने का प्रयास, पुलिस मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी
Madrasa teacher tried to rape a student, police registered a case and started taking action
Azamgarh
शिक्षण संस्थाएं जहां शिक्षा देने का काम करती है, लेकिन कुछ संस्थान में कार्यरत टीचर अपने गलत व्यवहार के चलते इस पेसे को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही मामला आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र के एक मदरसे में जहां कक्षा 9 की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास मदरसे के टीचर पर लगा है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुट गई है।
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र की पीड़िता रहने वाली जीयनपुर थाना में शिकायत किया कि नगर पंचायत जीयनपुर में मदरसा जामेतुल बनात में 18 अप्रैल 25 को मदरसे में नामाकन कराया था। वह 17 मई को लगभग 2 बजे दिन में मदरसे के शिक्षक जिसका नाम रेयाज अहमद ने प्रार्थनी के साथ गंदी हरकते करने लगा। प्रार्थनी उस समय सीढ़ी से कमरे में जा रही थी तभी शिक्षक ने प्रार्थनी को कसकर पकड़ लिया और उसके जबरदस्ती गलत काम करने का प्रयास करे लगा। वह किसी तरह जान बचाकर भागी और अपने माता पिता को सूचना दी। प्रार्थनी के घर पिता की तबीयत खराब हो जाने के कारण कोई नहीं आ सके। जब घर के अन्य लोग आए तो प्रबन्धक उन्हें स्कुल में आने नहीं दे रहे थे, शोर गुल करने के बाद किसी तरह से घर के लोग मेरे पास पहुचे और वह सारी बात अपनी भाभी को बताई। पीड़िता का यह भी आरोप है कि मदरसा प्रबन्धक हमको और घर वालों पर दबाव बना रहे की मामला किसी तरह से रफा दफा हो जाये और मुल्जिम को भगाने के फिराक में है। इससे पहले भी यह शिक्षक ऐसा घिनोना कृत्य कर चुका है। इसमें मदरसा प्रबन्धक भी लिप्त है, जो दबंग एवं राजनीतिक व्यक्तियों से उन्हें सरक्षण प्राप्त है। वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि शिक्षक द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, सभी तथ्यों की जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अध्यापक के अपराधिक इतिहास का अवलोकन किया जा रहा है, जांच में जो आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।