सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉलड्रिलः ब्रजेश पाठक
लोकबंधु चिकित्सालय में आग लगने की घटना को लेकर जांच कमेटी ने प्रस्तुत कीं सिफारिशें
डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को दिए निर्देश, कहा- अस्पतालों में सिफारिशों का कराएं पालन
लखनऊ:लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में आग लगने की घटना के बाद हुई जांच में कमेटी की ओर से कई सिफारिशें प्रस्तुत की गई हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सिफारिशों का प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाइयों में पालन कराए जाने हेतु प्रमुख सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।पिछले माह 14 अप्रैल को लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में आग लग गई थी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देशानुसार महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने अपने जांच रिपोर्ट में उक्त चिकित्सालय समेत प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाइयों के लिए अग्निशमन हेतु सिफारिशें प्रस्तुत की हैं। सिफारिशों के अनुसार समस्त चिकित्सालयों में फायर फाईटिंग सिस्टम मानकों के अनुरूप स्थापित किए जाएं।