बीए बीकॉम एम ए एम काम में प्रवेश, प्रारंभ
BA BCom MAM Admission, Commencement
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
, बरहज देवरिया।
स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में सत्र 2025 26 के लिए महाविद्यालय में बीकॉम, बीए, ए म ए, एम काम, प्रथम सेमेस्टर के लिए नामांकन की प्रक्रिया 27 में 2025 से प्रारंभ हो गया है, इस आशय की जानकारी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने देते हुए बताया कि प्रवेश प्रक्रिया कल से प्रारंभ हो जाएगा जो छात्र बीए, बीकॉम , एम ए, एम काम, मैं प्रवेश लेना चाहते हैं तो महाविद्यालय के कार्यालय से दिन में 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन फॉर्म लेकर अपना नामांकन कर सकते हैं।