पुलिस भर्ती में सफल हुए लोगों का हुआ स्वागत, एवं सम्मान
People who were successful in police recruitment were welcomed and honored
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
देवरिया। क्षेत्र के चेरो चौराहे के बीएसएम संस्थान के प्रांगण में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में, अपनी योग्यता और कठिन परिश्रम से जिन लोगों ने सफलता हासिल की उन सभी युवाओं का स्वागत स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र ओढ़ाकर किया गया। इस दौरान सम्बोधित करते हुए सेंट पाल स्कूल सलेमपुर के प्रबंधक विनोद मिश्र ने कहा कि प्रतिभावान लोगों का राह कोई भी नही रोक सकता है, लगन व मेहनत से किया गया कार्य कभी भी असफल नही होता है। कांग्रेस के जिला महासचिव डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से होनहार बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।पुलिस भर्ती में सफल हुए नौजवान क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि इस संस्था से ही शिक्षित होने के बाद यह बच्चे आज अपना मुकाम हासिल किए हैं, अब तक इस संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर 67 नौजवानों ने सेना,बीएसफ, सीआईएसएफ, एसएसबी व उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित हुए हैं। विश्वनाथ उपाध्याय इंटर कॉलेज मनिहारी के प्रधानाचार्य अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह अगर कोई संस्था बच्चों को प्रशिक्षण देकर सफल बना रही है तो वह बहुत ही नेक काम कर रही है। आयोजक अमिताभ पांडेय ने कहा कि आप सभी के सहयोग से मैं युवाओं को रक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा हूँ। यूपीपी में चयनित राहुल सिंह परसिया चंदौर, रोहित खरवार भेड़िया, सतेंद्र यादव ठाकुर गौरी व कन्हैया यादव ठाकुर गौरी,गोविंद यादव खाजे गढ़वा, रियाज अहमद मगहरा व सीमा धुरिहट को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को केपी गुप्त,विश्वामित्र मिश्र, जे एन पांडेय, राकेश कुमार यादव राकेश मिश्र आदि ने सम्बोधित करते हुए सभी युवाओं को हार्दिक बधाई दी।