एसडीएम राजेशअग्रवाल ने पुलिसचौकी दुबारी का किया निरीक्षण कर दिया निर्देश

SDM Rajesh Agrawal inspected the police post Dubhari and gave instructions

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी।मऊ।एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल ने रविवार को दूबारी क्षेत्र में बाढ़ के निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी दुबारी का निरीक्षण किया कर भूमि विवाद के छोटी बड़ी घटनाओ को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया।
एसडीएम राजेश अग्रवाल को दूबारी चौकी के निरीक्षण मे मौके पर उपस्थित वरिष्ठ उपनिरीक्षक फूल चंद राणा ने बताया कि चौकी इंचार्ज राजेश सिंह अवकाश पर है। उनके अतिरिक्त 2 सब इंस्पेक्टर, 1 हेड कांस्टेबल तथा 10 कांस्टेबल तैनात है। इस चौकी के अंतर्गत कुल 17 ग्राम है तथा 50 टोले है। भूमि विवाद लगभग 17 है।एसडीएम ने प्रभारी चौकी इंचार्ज को निर्देश दिया कि भूमि विवाद से संबंधित जो भी विवाद हो उसकी सूची ग्रामवार बनाकर 3 दिनों में मेरे कार्यालय में प्रस्तुत करे ,ताकि समय के पूर्व राजस्व और पुलिस की टीम गठित करके निस्तारण किया जा सके। कहा छोटी छोटी घटना शांति व्यवस्था का कारण बनती है। संबंधित लेखपाल ने बताया कि यह पुलिस चौकी बंजर भूमि में चल रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर मधुवन को पत्राचार हेतु निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button