एनसुआई का बढ़ती फीस को लेकर कुलपति के विरोध में निकाला अर्थी जुलूस
NSUI took out a funeral procession in protest against the Vice Chancellor regarding the increasing fees

जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय में लगातार परीक्षा में गड़बड़ी साथही विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों के साथ चाहे उनके परिणामों को लेकर के हो या परीक्षा के समय प्रश्रपत्र में गड़बड़ी को लेकर के विरोध ,,के साथ ही विश्वविद्यालय में हो रहे एडमिशन में लगातार फीस वृद्धि के विरोध में आज एनसुआई उपाध्यक्ष के सांथ पहुंचे कार्यकर्ताओं के द्वारा कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर अर्थी जुलूस निकाला गया ,,जिसे सिविल लाइन पुलिस द्वारा गेट पर ही रोक कर जुलूस को भंग कर दिया गया और विद्यार्थियों की मांगों का जो भी निर्णय होगा इसका निर्णय विश्वविद्यालय के द्वारा लिया जाएगा इस बात से आस्वस्त किया ।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



