व्यापारमण्डल नदवासराय के नेतृत्व में व्यापारियों ने कैंडिल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। नदावासराय बाजार में मंगलवार की देर शाम को व्यापार मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने अहमदाबाद मे प्लेन एवं उत्तराखंड में हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडिल जला कर एवं दो मिनट मौन रह कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थिति लोगों ने कहा कि दोनों दुर्घटनाएं बहुत दुःखद है। दुर्घटना में मृतक के वारिस को संबंधित विमान, हेलिकाॅप्टर कम्पनी 5 करोड़ मुआवजा दे। साथ ही सभी ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि मृतात्मा को सद्गति प्रदान करने के साथ उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे। इस अवसर पर अभिषेकबरनवाल, रविपटवा,मुन्नावर्मा,सुभाषचंद्र, शिवमपटवा,पंकजमोदनवाल, पवनशर्मा ,जयवर्मा ,टिंकूचौरसिया ,आशीषमोदनवाल,सतीशमोदनवाल आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।