नवागत एसडीओ का हुआ सम्मान तो वही गैर जनपद हुए स्थानांतरण पर निवर्तमान एसडीओ की हुई भावभीनी विदा
The newly arrived SDO was honored while the outgoing SDO was given an emotional farewell after being transferred to another district
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में समय पूर्ण कर लिए कई एसडीओ का गैर जनपद के लिए एमडी ऑफिस से स्थानांतरण किया गया उसी के तहत सरायमीर में तैनात उपखंड अधिकारी शिवानंद सिंह का भी स्थानांतरण बस्ती जनपद के लिए हो गया जिसको लेकर विभागीय कर्मचारीयों द्वारा बृहस्पतिवार शाम को भावभीनी विदाई का आयोजन किया गया जिसके तहत समस्त कर्मचारी द्वारा स्थानांतरित हुए उपखंड अधिकारी शिवानंद सिंह को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई की गई। उसी क्रम में नवागत उपखंड अधिकारी संदीप चंद्रा को माला पहनाकर स्वागत किया गया। 2017 में शिवानंद सिंह जौनपुर जनपद से स्थानांतरित होकर आजमगढ़ जनपद में बिलरियागंज विद्युत उपखंड अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाले उनकी कार्यशैली से बिलरियागंज क्षेत्र की जनता बहुत खुश रही किसी भी विभागीय काम के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ता था अपने पद का बहुत ही जिम्मेदारी के साथ इन्होंने निर्वहन किया। 5 साल पूरा होने पर उनका स्थानांतरण 2022 में माहुल हुआ। फिर माहुल से विद्युत उपकेंद्र अधिकारी सरायमीर के पद पर हो गया। जहां से जनपद में 7 साल पूरा होने पर गैर जनपद बस्ती के लिए स्थानांतरण हो गया। उनके स्थानांतरण से सरायमीर क्षेत्र के उपभोक्ता काफी गमगीन नजर आए। विदाई समारोह के दौरान निवर्तमान अधिकारी शिवानंद सिंह ने उपस्थित लोगों को अपने दो शब्दों के माध्यम से कहा कि यहां के लोगों से मुझे भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ अगर किसी कार्य परिस्थितियों में किसी को मुझसे कोई ठेस पहुंची हो तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हू। मैं उम्मीद करता हूं कि नवागत उपखंड अधिकारी के साथ काम करने में आप सभी को एक दूसरे का अच्छा सहयोग रहेगा जिससे विभाग और उपभोक्ताओं के लिए कुछ अच्छा हो सके। इस मौके पर नवागत उपखंड अधिकारी संदीप चंद्रा, अवर अभियंता सुनील तिवारी, मोहम्मद यासीन, राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर, सोनिया, tg2 प्रकाश यादव, प्रमोद अग्रहरी, आकाशदीप, लाइनमैन सर्वेश यादव, शिवम ,सुफियान, राजाराम, अजय कुमार, नर्सिंग, शत्रुघ्न तिवारी, मोहम्मद आसिफ शाहिद अन्य सभासद, गणमान्य उपभोक्ता एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।