घोसी कोतवाली मे लावारिस दो चार पहिया वाहन की 25 को होगी नीलामी।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी कोतवाली प्रांगण मे मुकदमे मे जप्त एवं लवारिश चार पहिया वाहन की नीलामी मजिस्ट्रे की उपस्थिति में 25 जून को कोतवाली मे की जायेगी।
घोसी कोतवाल मनोज सिंह द्वारा एसडीएम को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली के प्रांगण मे एक पीकअप वाहन एवं एक टेम्पो मैक्सीमा वाहन की नीलामी होनी है। जिसके लिए एसडीएम ने 25 जून को होने वाले नीलामी के लिए नायब तहसीलदार को मजिस्ट्रे के रूप में नियुक्त किया है। संबंधित विभाग द्वारा पिकअप एवं टेम्पो मैक्सीमा के लिए मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। इस संबंध में कोतवाल मनोजसिंह ने बताया कि 25 जून को दोनों वाहनों की नीलामी नामित मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में संपन्न होगी। नीलामी में भाग लेने वाले कार्यालय से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ले।