मदरसा फातमा मासूमा के तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन, विजेता को दिया इनाम।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी नगर के बड़ागांव स्थित मदरसा फातमा मासूमा के तत्वाधान में सोमवार को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में घोसी नगर के कई मदरसों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे तनवीर फातमा, रफत जाफरी, दानियाल अब्बास, खुशबू ज़हरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो फरहत, तपसीर फातमा, फ़िज्जा, एरम फातमा सहित 100 की संख्या में छात्र छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजक द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० सैयद जैनुल हसन रिजवी विशिष्ट अतिथि आफताब अहमद, डा० असगर इमाम व राजा एलिया रहे।
इस अवसर पर मदरसा फातमा मासूमा के प्रबंधक मौलाना रहबर रजा,आफताब, जैनफ खातून, फिरदोस ज़हरा, फातमा ज़हरा,नर्जिश फ़ातेमा, मुहम्मद अस्करी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।