घोसी पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम जुलूस मार्गों का किया निरीक्षण, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी।मुहर्रम के अवसर पर घोसी नगर के बड़ागांव शिया मोहल्ले से निकलने वाले ताजिये के जुलूस की तैयारियों का बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक इलामारनजी ने मुआयना किया। उन्होंने ताजिये के रास्तों और दफन स्थल सदर इमामबाड़ा का निरीक्षण कर ताजियेदारों और स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया। साथ ही मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए सहयोग की अपेक्षा जताई।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी अपने मातहतों के साथ बड़ागांव चौक और सदर इमामबाड़ा तक पैदल मार्च करते हुए जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद ताजियेदार दुरुल हसन, मुबारक हुसैन, नूर मोहम्मद सहित अन्य लोगों से चर्चा कर उन्होंने ताजियों की ऊंचाई नियंत्रित रखने का सुझाव दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुलूस मार्ग पर झूलते बिजली के तारों की जांच बिजली विभाग द्वारा कराई जाए ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
इस दौरान ताजियेदारों ने नगर पंचायत पर जल निकासी और साफ-सफाई की अनदेखी की शिकायत की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।
निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कस्बा प्रभारी एस आई आकाश श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक अशोक सिंह,रविंद्र सिंह, अवनीश यादव, मनोज कुमार यादव, संदीप कुमार संगम व प्रशांत यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।